मॉस्को। रूस से भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयास तेज हो गए हैं। रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक यूक्रेन के खारकीएव और सुमी से भारतीयों और अन्य विदेशी नागरिकों को ले जाने के लिए रूस की 130 बसें तैयार हैं। लोगों को यहां से रूस के बेलग्राद इलाके में ले जाया जाएगा। रूस के नेशनल डिफेंस कंट्रोल सेंटर के प्रमुख करनल जनरल मिखाइल मिजिंत्सेव ने इसकी जानकारी दी है।
उनके अनुसार भारतीय और अन्य विदेशी नागरिकों को बचाने के लिए रूस की 130 अच्छी बसें खारकीएव और सुमी जाने के लिए बेलग्राद में 2 चेक प्वॉइंट्स पर खड़ी हैं। मिखाइल मिजिंत्सेव के मुताबिक चेक प्वॉइंट्स पर ठहरने और आराम के लिए अस्थायी इंतजाम किए गए हैं। शरणार्थियों को गर्म खाना दिया जाएगा। वहां पर्याप्त दवाओं के साथ मोबाइल क्लिनिक भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके बाद इन लोगों को बेलग्राद शहर में भेजा जाएगा ताकि वहां से वे अपने देश लौट सकें। रूस के सैन्य विमान भी इसमें मदद करेंगे। इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 2 बार फोन पर बात हो चुकी है। इसमें भारतीयों की सुरक्षित निकासी को लेकर चर्चा की गई थी।(फ़ाइल चित्र)