वाशिंगटन। रूस द्वारा यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में नए सिरे से हमले की आशंका के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कीव के लिए 80 करोड़ डॉलर की नई सैन्य सहायता देने की मंजूरी दी है जिनमें अतिरिक्त हेलीकॉप्टर और अमेरिकी तोप शामिल हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस मदद पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नई मदद में बख्तरबंद गाड़ियां, तटीय सुरक्षा के लिए नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन पोत, रासायनिक, जैविक, परमाणु युद्ध और विकिरण की स्थिति में सैनिकों को बचाने के लिए पोशाक भी शामिल हैं।
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका को 80 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य मदद के लिए वह हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वह बुधवार को पोलैंड, एस्टोनिया, लिथुआनिया और लातविया के राष्ट्रपतियों की हुई यात्रा के लिए उनके शुक्रगुजार हैं।
उन्होंने कहा कि ये नेता हमारी पहले दिन से मदद कर रहे हैं, ये हमे हथियार देने से हिचकते नहीं हैं, प्रतिबंध लगाए जाएं या नहीं ... इसको लेकर ये नेता संशय में नहीं रहते। (भाषा)