नई दिल्ली। यूक्रेन से रूस की सैन्य कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हर जगह सिर्फ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।
इस बीच खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन संकट को लेकर बैठक कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक यूपी दौरे से लौटकर प्रधानमंत्री बड़ी बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में विदेश मंत्री के साथ ही बड़े अधिकारी शामिल होंगे।
यूक्रेन ने मांगी मदद : इस बीच यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है। यूक्रेन ने कहा है कि मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें और रूस के राष्ट्रपति से बात कर इस समस्या का हल निकालें।
भारत में यूक्रेन के राजदूत ने मोदी से इस मदद की अपील की है। भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन में भारत के 20 हजार छात्र बसे हैं। यूक्रेन के लोगों के साथ ही इन छात्रों की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें।