क्‍या है पुतिन की मंशा, क्‍या यूक्रेन से आगे जाएगा रूस का ‘ऑपरेशन Z’

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (12:26 IST)
यूक्रेन पर रूस के हमले का यह तीसरा दिन है। अभी भी ये वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब पुतिन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। वे यूक्रेन पर हमले के बाद क्‍या करना चाहते हैं, क्‍या वे यूक्रेन पर कब्‍जे के बाद रूक जाएंगे या उनका अगला कदम कुछ और होगा, जिसके बारे में सिर्फ उन्‍हें ही पता है।

रूस यूक्रेन के लगभग हर शहर पर हमला कर रहा है। दूसरे दिन काफी तबाही करने के बाद लग रहा था कि शायद रूस अब अटैक करना बंद कर देगा, लेकिन तीसरे दिन के युद्ध को देखते हुए लग रहा है रूस की मंशा रूकने की नहीं है।

ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्‍या रूस यूक्रेन के आगे भी जा सकता है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक रूस के हर टैंक और तोप पर का 'Z' अक्षर लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसलिए इसे ऑपरेशन 'Z' कहा जा रहा है।

ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तोपों पर अंग्रेजी का 'Z' अक्षर लिखा हुआ है और संभवत: यह उनकी भूमिका को दर्शाता है। 'Z' अक्षर सिर्फ तोपों पर ही नहीं, बल्कि बंदूकों, ईंधन ट्रकों और आपूर्ति वाहनों पर भी पेंट से लिखा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, रूस की सेना के करीब 200 से ज्‍यादा वाहनों पर 'Z' लिखा हुआ है, जो जल्दबाजी में पेंट किया हुआ लगता है।

क्‍या सिर्फ यूक्रेन तक नहीं रुकेंगे पुतिन'
दरअसल, यूक्रेन पर हमले के पहले डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट में ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज ट्रस ने भी चेतावनी दी थी कि अगर पुतिन को यूक्रेन पर हमला करने दिया गया तो वह अन्य पड़ोसी देशों पर भी हमला करेंगे।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया था कि वह एकजुट होकर रूस पर दबाव डालें। उन्होंने डेली मेल को रविवार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि पुतिन को रोकने की जरूरत है, क्योंकि वह सिर्फ यूक्रेन पर नहीं रुकेंगे। वह बहुत ही चालाक हैं और उनकी महत्वाकांक्षा उन्हें बस यूक्रेन पर कब्जा करने पर नहीं रुकने देगी, बल्कि वह समय को वापस 1990 या उससे पहले के दौर में वापस ले जाना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी