45 लाख विस्थापित : संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, युद्ध की वजह से 25 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ा। इसके साथ ही करीब 20 लाख लोग देश में ही घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। इस तरह विस्थापितों की कुल संख्या 45 लाख को पार कर गई है।
यूक्रेन को मिला कनाडा का साथ : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- कनाडा यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है। G7 देश रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग कर देंगे, इससे पुतिन और उनके समर्थकों पर दबाव पड़ेगा।