Russia Ukraine War: जेलेंस्की की वॉर्निंग, रूस से यूक्रेन को बचा लीजिए, नहीं तो आप पर भी गिरेंगी मिसाइलें
जेलेंस्की का यह बयान रूस के उस हमले के एक दिन बाद जारी किया है, जिसमें रूसी सेना ने पोलिश बॉर्डर के करीब स्थित यूक्रेनी मिलिट्री बेस को निशाना बनाया था। जेलेंस्की ने कहा कि अगर आपने हमारे आसमान बंद नहीं किए तो ज्यादा वक्त नहीं जब रूसी मिसाइलें नाटो क्षेत्र पर गिरनी शुरू हो जाएंगी।
क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजिट्स्की ने बताया कि रूसी विमानों ने यहां पर करीब 30 रॉकेट दागे। यूक्रेन के रक्षामंत्री के मुताबिक रूस ने लीव के नजदीक हमला किया है, जोकि शांति और सुरक्षा के लिए काम करने का का अंतर्राष्ट्रीय ठिकाना है। यहां पर कई विदेशी संगठन काम करते हैं। घायलों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।