Ukraine Russia War: मौत के तांडव में बदला कीव, मां के लिए मेडिसीन लेने गई लड़की को रूसी टैकों ने उड़ाया

रविवार, 13 मार्च 2022 (16:05 IST)
रूस के हमलों में यूक्रेन पूरी तरह से तबाद हो रहा है। 18 दिनों से जारी युद्ध में चारों तरफ तबाही का मंजर पसरा है। बम के गोले बरसाए जा रहे हैं। मिसाइलें दागी जा रही हैं।

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास भी रूसी फौज का जमावड़ा है और यहां भी गोले बरसाए जा रहे हैं। इस बीच यूक्रेन में एक महिला को रूसी टैंकों से उड़ा दिया गया। यूक्रेनी महिला अपनी बीमार मां के लिए दवा लाने के लिए निकली थी।

इसी दौरान रूसी सैनिकों ने बम से हमला किया और वेलेरिया मक्सेत्स्का नाम की महिला और उसकी मां की जान चली गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की एक महिला जो अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने के लिए कीव में अपने घर से निकली थी। वेलेरिया मक्सेत्स्का की कथित तौर पर उसकी मां इरीना और उनके ड्राइवर यारोस्लाव के साथ कीव के पास एक गांव में हत्या कर दी गई। उसे कथित तौर पर एक रूसी टैंक ने उड़ा दिया।

मृतक महिला मक्सेत्स्का ने शुरू में रूसी सैनिकों की घेराबंदी के तहत नागरिकों की मदद करने के लिए कीव में पीछे रहने का फैसला किया था, लेकिन जब उसकी मां की दवा खत्म हो गई तो उन्होंने वहां से निकलने का फैसला किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मां-बेटी और उनका ड्राइवर तीनों कीव के पश्चिम में एक सड़क पर रूसी काफिले के गुजरने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक टैंक ने कथित तौर पर उन पर गोले बरसा दिए। इस हमले में तीनों की मौत हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी