यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर रूस का हमला, 15 लोगों की मौत, 50 घायल
गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (07:29 IST)
कीव। रूसी बलों ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक ट्रेन स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए।
यूक्रेनी समाचार एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यह घातक हमला निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में हुआ। शहर की आबादी लगभग 3,500 है।
राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह कई दिन इस बात को लेकर आगाह कर रहे थे कि रूस इस सप्ताह किसी बर्बर कार्रवाई का प्रयास कर सकता है। अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर किस बड़े हमले के लिए चेताया था।
उल्लेखनीय है कि 6 महीने से जारी युद्ध में यूक्रेन के 9 हजार सैनिक मारे गए हैं, तो रूस के 15 हजार सैनिकों के मारे जाने का अनुमान है।