कीव (यूक्रेन)। यूक्रेन ने भगोड़े नागरिक विक्टर मेदवेदचुक को हिरासत में लिया है, जो देश में रूस समर्थक पार्टी के पूर्व नेता और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी हैं। इस गिरफ्तारी को लेकर यूक्रेन में उत्साह है, जबकि रूस में आक्रोश है।
विश्लेषकों का कहना है कि मेदवेदचुक युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता में कीमती मोहरा हो सकते हैं। मेदवेदचुक को मंगलवार को यूक्रेन के विशेष सुरक्षा सेवा ने हिरासत में लिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रस्ताव रखा कि रूस अपनी कैद में रखे गए यूक्रेनी नागरिकों को रिहा कर मेदवेदचुक की आजादी हासिल कर सकता है।
रूस के सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने टेलीग्राम ऐप पर यूक्रेनियाई अधिकारियों को धमकी दी है। मेदवेदेव ने यूक्रेनियाई अधिकारियों को सनकी करार देते हुए चेतावनी दी है कि वे सतर्क रहें और रात को दरवाजे बंद रखें। जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलक ने कहा कि मेदवेदेव कुछ नहीं हैं।
पेंटा सेंटर के विश्लेषक वोलोदिमिर फेसेंको ने एसोसिएटेड प्रेस से बुधवार को कहा, पुतिन और मेदवेदचुक के बीच दोस्ताना रिश्ते ने उन्हें कीव के लिए अमूल्य पुरस्कार बना दिया है, जबकि क्रेमलिन आक्रोशित है और उसकी बदला लेने की खतरनाक मंशा है।(भाषा)