अमेरिका, यूरोपीय संघ और उसके सहयोगियों ने रविवार को रूस को स्विफ्ट से बाहर कर देने का ऐलान किया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणाली है। इसका उद्देश्य इन संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रवाह को बाधित करना है। यह रूस के वैश्विक व्यापार को बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कर देगा।
क्या है स्विफ्ट : स्विफ्ट का पूरा नाम 'सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्यूनिकेशन है।' यह बेल्जियम में स्थित है। यह एक बेहद सुरक्षित मैसेजिंग प्रणाली है जिससे सीमा पार के अन्य देशों के साथ पैसों का लेनदेन आसानी से हो पाता है। इससे दुनियाभर के 11,000 से अधिक बैंकों और वित्तीय संगठनों के साथ वित्तीय लेनदेन की सुविधा मिलती है लिहाजा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार समुचित व सुरक्षित ढंग से हो पाता है।