जेलेंस्की ने जीता ब्रिटेन के सांसदों का दिल, मिला स्टैंडिंग ओवेशन

बुधवार, 9 मार्च 2022 (07:32 IST)
लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद में अपने भाषण से सांसदों का दिल जीत लिया। सांसदों ने खड़े होकर जेलेंस्की का अभिवादन किया।
 
यूक्रेन के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियोलिंक के माध्यम से निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक भाषण दिया। 
 
जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा‍ कि हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं। हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं।
 

I was pleased to grant a request to allow President Zelenskyy to give a statement to the House virtually. Here you can watch the President's historic address to Members and Lords in the House of Commons Chamber. @ZelenskyyUa pic.twitter.com/uifMIun5Vd

— Sir Lindsay Hoyle (@CommonsSpeaker) March 8, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाएं और कृपया इस देश को एक आतंकवादी देश घोषित करें। कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहे।
 
जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं।
 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने जिस तरह का भाषण दिया, उस तरह का भाषण हाउस ऑफ कामंस के सदियों के इतिहास में आज तक नहीं सुना गया।

Never before in centuries of parliamentary history has the House of Commons listened to an address like that given by President @ZelenskyyUa today.

We will employ every method we can for however long it takes to ensure Putin’s invasion fails and Ukraine is free once more.

— Boris Johnson (@BorisJohnson) March 8, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी