रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 13 दिन हो गए हैं। दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की तरफ से युद्ध में रूस को नुकसान को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। जेलेंस्की का कहना है कि इस युद्ध के कारण रूस ने अपने उतने हथियार गंवा दिए हैं, जितने शायद वह अपने 30 सालों में भी नहीं गंवा पाता। जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध में अभी तक रूस के 12 हजार से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह किसी से डरते नहीं हैं और ना कहीं छिपते हैं बल्कि अभी राजधानी में अपने कार्यालय में रह रहे हैं।
मैं छुपा नहीं हूं : जेलेंस्की ने सोमवार को अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट वीडियो में कहा था कि मैं यहां रहता हूं। मैं कीव में रहता हूं। बैंकोवा स्ट्रीट पर। मैं छिपा नहीं हूं। और मैं किसी से नहीं डरता। गत 24 फरवरी को यूक्रेन-रूस संघर्ष शुरू होने के बाद से जेलेंस्की को पहली बार कीव में उनके कार्यालय में देखा गया था।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रूसी आक्रमण शुरू होने के तुरंत बाद उनकी सरकार के सदस्यों के साथ एक संक्षिप्त बाहरी उपस्थिति के अलावा, यह पहली बार है जब उन्हें अपने बंकर के बाहर देखा गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हम सब युद्ध में हैं। हम सभी अपनी जीत में योगदान करते हैं, जो निश्चित रूप से हासिल किया जाएगा। हथियारों और हमारी सेना के बल से। शब्दों के बल और हमारी कूटनीति से। आत्मा के बल से, जो पहला, दूसरा और प्रत्येक हमारे पास है।