बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 27,552.27 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 27,591.15 अंक तक मजबूत हुआ हालांकि, बिकवाली दबाव के कारण 27,398.72 अंक तक लुढ़का भी। अंतत: यह गत सप्ताहांत के बंद स्तर के मुकाबले 184.84 अंक की उंचा 27,458.99 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी कोषों की सतत बिकवाली के चलते बीते पांच सत्रों में सेंसेक्स 667.36 अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 63.30 अंक चढ़कर 8,497.05 अंक पर बंद हुआ। एफबीआई ने कहा है कि ई-मेल मामले में हिलरी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है। हिलेरी को बाजार अनुकूल नेता के रूप में देखता है। (भाषा)