अडाणी पॉवर पर फिर BSE और NSE की नजर

Webdunia
गुरुवार, 23 मार्च 2023 (11:38 IST)
नई दिल्ली। शेयर बाजार बीएसई और एनएसई ने कहा कि अडाणी पॉवर को गुरुवार, 23 मार्च से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई। इससे पहले एनएसई और बीएसई ने अडाणी समूह की 2 कंपनियों- अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों को सोमवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) ढांचा के पहले चरण से बाहर रखने का निर्णय लिया था।
 
दोनों शेयर बाजारों ने अडाणी पॉवर के साथ अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी विल्मर को 8 मार्च को अल्पकालिक एएसएम के तहत रखा था, हालांकि 17 मार्च को तीनों को निगरानी के दायरे से बाहर कर दिया गया था। बुधवार को अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 8 लाभ के साथ बंद हुए थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख