मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार में पिछले 7 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 287.70 अंक टूटकर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार के मिले-जुले रुख और एशियाई बाजार में गिरावट के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयर में नुकसान से बाजार नीचे आया। निफ्टी में भी गिरावट रही।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 287.70 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,543.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 60,081.24 अंक के उच्चस्तर तक गया और 59,489.02 के निचले स्तर तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.40 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,656.35 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, डॉ. रेड्डीज, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी के शेयर मजबूती लेकर बंद हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे जबकि जापान का निक्की लाभ लेकर बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को बढ़त में बंद हुआ।
हिन्दू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के मौके पर विशेष एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 524.51 अंक चढ़कर 59,831.66 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 154.45 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 17,730.75 पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 153.89 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।