दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से Sensex 33.49 अंक फिसला, Nifty में मामूली बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 11 जून 2024 (18:16 IST)
Share bazaar News: विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक और इंफोसिस समेत 14 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज मंगलवार को सेंसेक्स (Sensex) लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी (Nifty) बढ़त पर रहा। सेंसेक्स 33.49 अंक फिसलकर 76,456.59 अंक रह गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 5.65 अंक मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स 33.49 अंक फिसला : बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.49 अंक फिसलकर 76,456.59 अंक रह गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.65 अंक मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.74 प्रतिशत उछलकर 44,683.83 अंक और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 49,707.00 अंक पर पहुंच गया।

ALSO READ: Share Market : 3 कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में आया उछाल, 28.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3969 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2461 में लिवाली जबकि 1402 में बिकवाली हुई वहीं 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में तेजी जबकि 22 में गिरावट रही।
 
बीएसई के 5 समूहों में गिरावट का रुख : बीएसई के 5 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे एफएमसीजी 0.27, हेल्थकेयर 0.22, बैंकिंग 0.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.04 और धातु समूह के शेयर 0.09 प्रतिशत गिर गए। वहीं, ऊर्जा 1.00, इंडस्ट्रियल्स 1.42, दूरसंचार 1.93, ऑटो 0.89, कैपिटल गुड्स 1.39, तेल एवं गैस 1.84 और रियल्टी समूह के शेयर 1.04 प्रतिशत चढ़ गए।
 
विदेशी बाजारों में बिकवाली हुई : विदेशी बाजारों में बिकवाली हुई। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.60, जर्मनी का डैक्स 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 1.04 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.76 प्रतिशत लुढ़क गया, वहीं जापान का निक्केई 0.25 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

ALSO READ: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 696 अंक चढ़ा
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 191 अंक की तेजी के साथ 76,680.90 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी बाद ही 76,296.44 अंक के निचले स्तर तक टूट गया, वहीं लिवाली होने से दोपहर बाद यह 76,860.53 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 76,490.08 अंक के मुकाबले 0.04 प्रतिशत फिसलकर 76,456.59 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह निफ्टी 25 अंक बढ़कर 23,283.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,206.65 अंक के निचले जबकि 23,389.45 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,259.20 अंक की तुलना में 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियां : इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में कोटक बैंक 1.44, एशियन पेंट 1.18, आईटीसी 0.95, रिलायंस 0.92, सन फार्मा 0.86, एक्सिस बैंक 0.55, आईसीआईआई बैंक 0.49, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.44, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.32, इंफोसिस 0.27, इंडसइंड बैंक 0.27, टाइटन 0.27, नेस्ले इंडिया 0.09 और भारती एयरटेल 0.05 प्रतिशत शामिल रही।
 
वहीं एलटी 1.64, टाटा मोटर्स 1.26, मारुति 1.14, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.93, अल्ट्रा सिमको 0.92, टेक महिंद्रा 0.88, एनटीपीसी 0.84, एचसीएल टेक 0.72, बजाज फाइनेंस 0.66, टाटा स्टील 0.64, पॉवर ग्रिड 0.43, एसबीआई 0.37, विप्रो 0.25, एचडीएफसी बैंक 0.21, बजाज फिन सर्व 0.20 और टीसीएस के शेयर 0.02 प्रतिशत मजबूत रहे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी