Share bazaar: चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से Nifty नए उच्च स्तर पर, Sensex 150 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 12 जून 2024 (16:53 IST)
Share bazaar News: वैश्विक स्तर (highest level) पर मजबूती के संकेतों के बीच घरेलू बाजार में बिजली, पूंजीगत उत्पाद और औद्योगिक शेयरों में खरीदारी आने से मुंबई शेयर बाजार (mumbai stock exchange) में बुधवार को निफ्टी (Nifty) ने अपना उच्चतम स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स (Sensex) अपने रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा ही दूर रहा। चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से निफ्टी नए उच्च स्तर पर रहा व सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा।
 
कारोबारियों ने कहा कि एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी चुनिंदा कंपनियों के शेयरों को लेकर लिवाली का रुझान होने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला और दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

ALSO READ: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 696 अंक चढ़ा
 
सेंसेक्स 149.98 अंक चढ़ा : बेहद अस्थिर कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 149.98 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 76,606.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 593.94 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 77,050.53 अंक पर पहुंच गया था, जो इसके सर्वकालिक उच्च स्तर 77,079.04 से केवल 28.51 अंक दूर है।
 
निफ्टी 177.1 अंक चढ़ा : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.1 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर दिन में कारोबार के दौरान 23,441.95 के अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 58.10 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,322.95 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ।
 
पॉवर ग्रिड के शेयर में सर्वाधिक तेजी दर्ज : सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवर ग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.54 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक्नोलॉजीज भी बढ़त के साथ बंद हुए। इसके उलट महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
 
एशिया व अमेरिका के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त पर रहे जबकि जापान का निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग गिरकर बंद हुए। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त का रुझान रहा था।

ALSO READ: अडानी के शेयरों में धमाका, 2 ही दिनों में छाप दिए 2.6 लाख करोड़
 
ब्रेंट क्रूड 82.87 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 82.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 111.04 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 33.49 अंक की गिरावट के साथ 76,456.59 अंक पर रहा था। हालांकि, निफ्टी 5.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी