Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (10:43 IST)
Share bazaar News: शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। पिछले 5 सत्रों से इनमें गिरावट जारी थी। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235.23 अंक चढ़कर 80,275.03 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 86.6 अंक की बढ़त के साथ 24,492.70 अंक पर रहा।
 
ये कंपनियां रहीं लाभ व हानि में : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

ALSO READ: बजट से पहले शेयर बाजार अलर्ट, कैसी है आज सेंसेक्स की चाल
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,605.49 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख