GDP के बेहतर आंकड़ों से Sensex शुरुआती कारोबार में 178 अंक चढ़ा, Nifty ऑलटाइम हाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 4 मार्च 2024 (10:58 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) में तेजी के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 178 अंक चढ़ा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है।

ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1245 अंक उछला, निफ्टी भी उच्‍च स्‍तर पर
 
इन शेयरों में रहा लाभ-हानि : बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 177.73 अंक की बढ़त के साथ 73,983.88 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 22,440.90 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी।

ALSO READ: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स 418 और निफ्टी 143 अंक चढ़ा
 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था, वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट थी। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को शुद्ध रूप से 81.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी