पीआर से डीआर साइट पर स्थानांतरित करके कार्यप्रणाली को जांचेंगे : विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (पीआर) से 'डिजास्टर रिकवरी' (डीआर) साइट पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा। डीआर से आशय संकट या आपदा के समय संस्थान की आईटी प्रणाली और आंकड़ों को तेजी से बचाने, नुकसान को सीमित करने और सामान्य कारोबार पर लौटाने की योजना से है।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स रिकॉर्ड अंकों पर पहुंचा : 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.91 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 73,860.12 अंक पर पहुंच गया। कुल 45 मिनट के कारोबार में मानक सूचकांक रिकॉर्ड 73,982.12 अंक तक चला गया था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 56.25 अंक चढ़कर नए शिखर 22,395 अंक के नए शिखर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड 22,420.25 अंक तक चला गया था।
शेयर बाजारों के अनुसार 2 सत्र आयोजित होंगे। पहला सत्र प्राथमिक साइट पर सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र 'डिजास्टर रिकवरी' पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि शेयर बाजार बड़े व्यवधान से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार 2 मार्च को इक्विटी एवं इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन कर रहे हैं। विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को 'प्राथमिक साइट' से 'डिजास्टर रिकवरी साइट' पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा।
ये शेयर लाभ में रहे : सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं। देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक 8.4 प्रतिशत रही। यह किसी तिमाही में डेढ़ साल में तीव्र वृद्धि दर है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 128.94 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स शुक्रवार को 1,245.05 और निफ्टी 355.95 अंक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर बंद हुए थे।(भाषा)