वैश्विक संकेतों की कमजोरी से शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत, बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सोमवार, 27 जनवरी 2020 (11:51 IST)
मुंबई। शुरुआती कारोबार में सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर नुकसान में खुलने और वैश्विक संकेतों के कमजोर रहने से शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत देखी गई।
ALSO READ: शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसले
बीएसई सेंसेक्स 240.72 अंक यानी 0.58 प्रतिशत तक गिरकर 41,372.47 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.70 अंक यानी 0.63 प्रतिशत घटकर 12,171.55 अंक पर चल रहा है।
 
सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और एनटीपीसी के शेयर में सकारात्मक रुख देखा गया।
 
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार पिछले हफ्ते चीन में विषाणु कोरोना वायरस के व्यापक स्तर पर फैलने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के डर को लेकर निवेशकों के बीच सावधानीभरा रुख देखा जा रहा है, वहीं घरेलू स्तर पर इस हफ्ते के अंत में बजट की घोषणाओं से निवेशकों को आर्थिक वृद्धि में सुधार के उपाय होने की उम्मीद है।
 
शुक्रवार को सेंसेक्स 41,613.19 अंक और निफ्टी 12,248.25 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 2.08 प्रतिशत घटकर 59.43 डॉलर प्रति बैरल रहा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 659.11 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी