विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों से बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 341 अंक लुढ़का

Webdunia
मंगलवार, 11 मई 2021 (17:46 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में 4 दिन से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 340.60 अंक यानी 0.69 प्रतिशत टूटकर 49,161.81 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.60 अंक यानी 0.61 फीसदी लुढ़ककर 14,850.75 अंक पर आ गया। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के साथ ही आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। तेल एवं गैस, बिजली और उर्जा समूहों में तेजी रही।

ALSO READ: दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट घटा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मामलों में कमी, मृत्य दर में भी गिरावट
 
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.60 फीसदी चढ़कर 20,932.96 अंक पर और स्मॉलकैप 0.80 फीसदी उछलकर 22,606.17 अंक पर पहुंच गया। 
बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों पर दबाव के कारण सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 3 प्रतिशत और एचडीएफसी का शेयर 2.68 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। टेक महिंद्रा में 1.53 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.28 प्रतिशत, टाइटन में 1.27 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 1.25 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.22 प्रतिशत, ऐक्सिस बैंक में 1.13 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में 1.10 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक 4.40 फीसदी चढ़ा। ओएनजीसी में 3.69 फीसदी, पॉवरग्रिड में 1.66 फीसदी, सनफार्मा में 1.39 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.27 फीसदी की तेजी रही। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट रही। जापान का निक्केई 3.08 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.03 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.23 प्रतिशत लुढ़क गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.40 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 2.44 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 2.35 प्रतिशत कमजोर हुआ।

ALSO READ: Special Story : जानिए अमेरिका में किस तरह होता है Covid-19 Vaccination
 
सेंसेक्स 435.96 अंक की गिरावट के साथ 49,066.45 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में रहा। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 49,304.47 अंक और निचला स्तर 48,988.18 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.69 प्रतिशत नीचे 49,161.81 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,239 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,845 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,204 में गिरावट रही जबकि शेष 190 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
 
निफ्टी भी 152.65 अंक लुढ़ककर 14,789.70 अंक पर खुला। यह ऊपर 14,900 अंक और नीचे 14,771.40 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.61 फीसदी टूटकर 14,850.75 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों में तेजी और शेष 28 में गिरावट रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख