एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

बुधवार, 16 नवंबर 2022 (11:01 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 164.36 अंक गिरकर 61,708.63 पर था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 44.4 अंक गिरकर 18,359 पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 221.32 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
सेंसेक्स में टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 93.63 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 221.32 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी