मुंबई। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ के बीच बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 231.80 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 231.80 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,198.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,334.89 अंक का उच्चस्तर और 41,108.19 अंक का निचला स्तर भी छुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,129.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 4.95 प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार और आगामी बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उपायों की उम्मीद से बाजार में सुधार हुआ।