Share bazaar News: सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों, रिलायंस (Reliance) और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जोरदार लिवाली से मुंबई शेयर बाजारों ने सोमवार को भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा। तेजी के सिलसिले के बीच सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 73,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 22,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
सेंसेक्स लगातार 5वें सत्र में बढ़त में रहा : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार 5वें सत्र में बढ़त में रहा और 759.49 अंक यानी 1.05 प्रतिशत उछलकर 73,327.94 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 833.71 अंक तक चढ़कर 73,402.16 के सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 202.90 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 22,097.45 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 221 अंक बढ़कर 22,115.55 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा।
आईटी शेयरों में जोरदार तेजी : उम्मीद से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आईटी दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक ने इस तेजी की अगुवाई की। आईटी शेयरों में जोरदार तेजी से सूचकांकों को नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने में मदद मिली। तेल एवं गैस और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों ने भी तेजी को बढ़ावा दिया।
विप्रो ने 6 प्रतिशत से अधिक की लंबी छलांग लगाई : सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो ने 6 प्रतिशत से अधिक की लंबी छलांग लगाई। एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
एशिया के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में मामूली गिरावट रही। दोपहर के कारोबार में यूरोप के बाजारों में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नरम रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 78.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 847.27 अंक बढ़कर 72,568.45 अंक पर और निफ्टी 247.35 अंक चढ़कर 21,894.55 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)