मुंबई। चीन में आगंतुकों के लिए कोविड नियम में ढील दिए जाने से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन भी तेजी पर रहे। इसी तरह 75 अंक की बढ़त लेकर 18,089.80 अंक पर खुला निफ्टी सत्र के दौरान 17,967.45 अंक के निचले जबकि 18,149.25 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि कोविड के ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट एफबी-7 के प्रभाव में आ रही कमी को देखते हुए वह 8 जनवरी से चीन आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन नहीं करेगा। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी लौट आई जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी दिखा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05, जर्मनी का डैक्स 0.54, जापान का निक्केई 0.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.98 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही।
इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 361.01 अंक अर्थात 0.60 प्रतिशत की तेजी लेकर 60927.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 117.70 अंक यानी 0.65 प्रतिशत उछलकर 18132.30 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.78 प्रतिशत मजबूत होकर 25,185.16 अंक और स्मॉलकैप 1.46 प्रतिशत की छलांग लगाकर 28,517.04 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3631 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2578 में लिवाली जबकि 920 में बिकवाली हुई वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 40 कंपनियों में तेजी जबकि 9 में गिरावट रही वहीं 1 के भाव स्थिर रहे।
बीएसई में एफएमसीजी में 0.22 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष समूहों में तेजी दर्ज की गई। इस दौरान धातु 4.59, कमोडिटीज 2.34, सीडी 0.94, ऊर्जा 0.97, वित्तीय सेवाएं 0.62, इंडस्ट्रियल्स 1.38, आईटी 0.90, दूरसंचार 1.54, यूटलिटीज 1.25, ऑटो 0.82, बैंकिंग 0.59, कैपिटल गुड्स 1.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.70, तेल एवं गैस 1.07, पॉवर 1.15, रियल्टी 1.38, टेक 0.77 और सर्विसेज 1.32 प्रतिशत मजबूत रहे।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 295 अंक की तूफानी तेजी के साथ 60,861.41 अंक पर खुला लेकिन भारी बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 60,405.66 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार चढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 60,986.68 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 60,566.42 अंक के मुकाबले 0.60 प्रतिशत की छलांग लगाकर 60,927.43 अंक पर रहा।
इसी तरह 75 अंक की बढ़त लेकर 18,089.80 अंक पर खुला निफ्टी सत्र के दौरान 17,967.45 अंक के निचले जबकि 18,149.25 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,014.60 अंक की तुलना में 0.65 प्रतिशत की तेजी लेकर 18,132.30 अंक पर रहा।
इस दौरान एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और हिन्दुस्तान यूनिलीवर की 1 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर सेंसेक्स की 25 कंपनियों में तेजी का रुख रहा। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 5.86, टाटा मोटर्स 2.42, एलटी 1.72, विप्रो 1.59, आईसीआईसीआई बैंक 0.92, इंफोसिस 0.88, एसबीआई 0.85, रिलायंस 0.81, मारुति 0.74, एचसीएल टेक 0.50, भारती एयरटेल 0.44, ऐक्सिस बैंक 0.41, सन फार्मा 0.17, एचडीएफसी बैंक 0.15, टीसीएस 0.10 और एचडीएफसी 0.07 प्रतिशत शामिल रहीं।(वार्ता)