कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 33,384.75 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद पिछले दिन के बंद के मुकाबले 362.96 अंक यानी 1.07 प्रतिशत गिरकर 33,417.93 अंक पर आ गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.90 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 9,876 अंक रह गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत गिर गया। इसके बाद टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट रही। इसके विपरीत सन फार्मा, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स में बढ़त दर्ज की गई।
इससे पहले गत शुक्रवार को हुए कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 242.52 अंक ऊंचा रहकर 33,780.89 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 70.90 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 9,972.90 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)