नए शिखर पर शेयर बाजार, संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37,494.40 अंक पर बंद हुआ

Webdunia
सोमवार, 30 जुलाई 2018 (19:29 IST)
मुंबई। मजबूत निवेश धारणा के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और पॉवर क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नए शिखर को छूने में कामयाब रहे।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 157.55 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की छलांग लगाकर 37,494.40 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार 6ठा कारोबारी दिवस है, जब बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.20 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,319.55 अंक पर पहुंच गया।
 
दूरसंचार समूह में सबसे ज्यादा करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही। बैंकिंग, ऊर्जा और पॉवर क्षेत्रों के सूचकांक भी 1 फीसदी से अधिक की बढ़त में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल ने 5 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पौने 5 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक के पौने 4 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के ढाई प्रतिशत से अधिक चढ़े।
 
सेंसेक्स 154.54 अंक चढ़कर 37,491.39 अंक पर खुला। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में शुरुआती कारोबार में यह 37,292.45 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरा, लेकिन कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से कारोबार की समाप्ति से पहले एक समय यह 37,533.50 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 157.55 अंक ऊपर 37,494.40 अंक पर बंद हुआ। यह अब तक का रिकॉर्ड बंद स्तर है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख