मुंबई। शेयर बाजार में 6 दिन से जारी बिकवाली के दबाव में बुधवार को मात्र 1 दिन में निवेशकों को 1,67,434.05 करोड़ रुपए की चपत लगी।
चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का बाजार पूंजीकरण 1,49,15,303.68 करोड़ रुपए से घटकर बुधवार को 1,47,47,869.63 करोड़ रुपए रह गया।
शेयर बाजार के लगातार लाल निशान में रहने से बीएसई का बाजार पूंजीकरण 26 अप्रैल के 1,53,08,828.49 करोड़ रुपए से 6 दिन में 5,60,958.86 करोड़ रुपए घट गया है।