शेयर बाजार में उतार-चढ़ावभरा रहा कारोबार, भारती एयरटेल 10 प्रतिशत उछला

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (12:47 IST)
मुंबई। घरेलू और वैश्विक बाजारों से किसी ठोक संकेत के इंतजार के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ावभरा कारोबार देखने को मिला।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ खुला, लेकिन जल्द ही सुधार दर्ज करते हुए 75.75 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 40,597.85 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 29.90 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11,919.30 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की तेजी भारती एयरटेल में देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से काफी बेहतर आए हैं जिसके चलते यह तेजी हुई।
 
इसके अलावा एमएंडएम, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस भी मुनाफे में रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में गिरावट हुई।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 376.60 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 40,522.10 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 121.65 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 11,889.40 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,514.89 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रैंट क्रूड 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी