RBI के नीतिगत दरों को यथावत रखने से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 460 अंक से अधिक उछला

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:11 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को यथावत रखने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज गुरुवार को शेयर बाजार झूम उठा।

ALSO READ: RBI की रेपो दर में बदलाव नहीं, नहीं बढ़ेगा EMI का बोझ
 
आरबीआई ने आज चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में आर्थिक विकास की गति में तेजी लाने के उद्देश्य से मौद्रिक नीति को नरम रखते हुए नीतिगत दरों को यथावत रखने का निर्णय लिया। इससे हुई चौतरफा लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 460 अंक उछलकर 58,926.03 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.20 अंक की तेजी के साथ 17,590 अंक पर पहुंच गया।
 
निवेशकों की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली की रफ्तार धीमी रही जिससे बाजार की तेजी नियंत्रित रही। इस दौरान मडकैप 0.30 फीसदी बढ़कर 24,704.65 अंक और स्मॉलकैप 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 29,246.05 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3448 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1564 में लिवाली जबकि 1777 में बिकवाली हुई, वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट का रुख रहा।

ALSO READ: RBI गवर्नर दास ने निवेशकों को चेताया, बोले- Crypto currency वित्तीय स्थिरता के लिए खतरा
 
बीएसई में कैपिटल गुड्स समूह की 0.07 फीसदी की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.56, वित्त 1.06, आईटी 1.02, दूरसंचार 0.61, यूटिलिटीज 1.04, बैंकिंग 1.07, धातु 1.34, तेल एवं गैस 0.55, रियल्टी 0.88, टेक 1.01 और पॉवर समूह के शेयर 1.40 प्रतिशत मजबूत रहे।
 
वैश्विक बाजार की तेजी से भी शेयर बाजार को बल मिला। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17, जर्मनी का डैक्स 0.19, जापान का निक्केई 0.42, हांगकांग का हैंगसैंग 0.38 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 345 अंक की उछाल लेकर 58,810.53 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 58,332.28 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार बढ़ता हुआ यह कारोबार के अंतिम चरण में 59,060.24 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 58,465.97 अंक के मुकाबले 0.79 फीसदी मजबूत होकर 58,926.03 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी 90 अंक चढ़कर 17,554.10 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,427.15 अंक के न्यूनतम जबकि 17,639.45 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,463.80 अंक के मुकाबले 0.81 फीसदी की तेजी लेकर 17,605.85 अंक पर रहा। इस दौरान टाटा स्टील 2.11, इंफोसिस 1.80, एचडीएफसी बैंक 1.77, एचडीएफसी 1.64, कोटक बैंक 1.60, एमएंडएम 1.49, पावरग्रिड 1.31, एनटीपीसी 1.00, एसबीआई 0.99, बजाज फिनसर्व 0.98, आईटीसी 0.91, टेक महिंद्रा 0.88, विप्रो 0.77, एक्सिस बैंक 0.73, एचसीएल टेक 0.72, सन फार्मा 0.68, भारती एयरटेल 0.58, एलटी 0.55, इंडसइंड बैंक 0.55, बजाज फाइनेंस 0.34, आईसीआईसीआई बैंक 0.32, एशियन पेंट 0.28, टीसीएस 0.26, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.23, टाइटन 0.22 और डॉ. रेड्डीज ने 0.06 फीसदी का मुनाफा कमाया, वहीं मारुति 1.64, अल्ट्रासिमको 0.42, नेस्ले इंडिया 0.38 और रिलायंस 0.21 प्रतिशत के नुकसान में रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी