मुनाफावसूली से सेंसेक्स 43 अंक नीचे

मंगलवार, 3 दिसंबर 2013 (18:20 IST)
FILE
मुंबई। तीन दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन उपायों को धीमा करने की आशंका के बीच मुनाफावसूली तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 43.09 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता तथा बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में बिकवाली देखी गई वहीं तेल एवं धातु शेयरों में लिवाली हुई।

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआत में कमजोर खुला। बाद में यह 20,927.05 अंक तक चला गया लेकिन लाभ को बनाए नहीं रख सका और अंत में 43.09 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,854.92 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों में इसमें 477.75 अंक की तेजी दर्ज की गई।

आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से बाजार में नरमी रही। डॉ. रेड्डी लैब तथा सेसा स्टरलाइट सबसे नुकसान में रहे, वहीं दूसरी तरफ रिलाइंस इंडस्ट्रीज, गेल तथा इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे।

50 शेयरों पर एनएसई सूचकांक निफ्टी 16 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 6,201.85 अंक पर बंद हुआ। साथ ही एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स 40 सूचकांक 3.82 अंक गिरकर 12,371.94 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन उपायों को धीमा करने की आशंका के बीच मुनाफावसूली के साथ वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से बाजार में गिरावट का रुख रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें