भगवान शंकर का पूजन करके प्रतिदिन निम्नलिखित शिवस्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इससे भगवान शिव की कृपा से दारिद्रय का नाश होकर धन-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है। इस शिवस्तोत्र का प्रथम पाठ महाशिवरात्रि के दिन करने से असीम पुण्य फल की प्राप्ति होती है। भोले भंडारी की कृपा शीघ्र होती है, जिससे साधक मनोकामना की पूर्ति कर जीवन में सफलता-सुख-शांति प्राप्त करता है।
विश्वेश्वराय नरकार्णवतारणाय कर्णामृताय शशिशेखरधारणाय। कर्पूरकांतिधवलाय जटाधराय दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय ॥1॥