Sawan ka pehla somwar 2023 : 4 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है जो 31 अगस्त तक चलेगा। इस बार अधिक मास के दिन जुड़ जाने के कारण सावन का माह पूरे 59 दिनों का रहेगा। ऐसे में दो माह का सावन मास रहेगा जिसमें 8 सोमवार रहेंगे। हर सोमवार का अपना अलग ही महत्व होता है। आओ जानते हैं कि सावन का पहला सोमवार कब रहेगा और क्या है इसका महत्व।