Rudrabhishek kaise kare: सावन के माह में इस बार 8 सोमवार रहेंगे लेकिन कुछ सोमवार बहुत ही मत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इसमें से एक ऐसा सोमवार है जबकि मासिक शिवरात्रि भी रहेगी। ऐसे में इस सोमवार के दिन शिव की पूजा का महत्व बढ़ जाएगे क्योंकि सोमवार और चतुर्दशी दोनों ही शिवजी का दिन हैं। आओ जानते हैं कि यह सोमवार कब है और कैसे करें रुद्राभिषेक।
कैसे करें शिवलिंग का रुद्राभिषेक, पूजा की सरल विधि- Rudrabhishek puja vidhi :-
पूजा सामग्री- भांग, धतूरा, बेलपत्र, दूध, दही, घृत, शहद, चीनी, अनार, ऋतुफल, भस्म, चंदन, सफेद फूल, जल का पात्र, गंगा जल, शिव भोग, प्रसाद आदि।