सोमवार पर अद्भुत योग संयोग : अधिक मास के चौथे और श्रावण के पांचवें सोमार के दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रहेगी। चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि भी कहते हैं। यानी सोमवार को शिवरात्रि का अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में इस सोमवार के दिन शिव की पूजा का महत्व बढ़ जाएगा क्योंकि सोमवार और चतुर्दशी दोनों ही शिवजी का दिन हैं।
सावन में किस शिवलिंग की पूजा करें : श्रावण माह में व्यक्ति को पार्थिव शिवलिंग, स्वयंभू शिवलिंग, पुराणलिंग, मनुष्यलिंग या परद शिवलिंग की पूजा करना चाहिए। सबसे ज्यादा प्रभावकारी स्वयंभू शिवलिंग है।