Shiv puja ke niyam: 4 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो गया है जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस बार सावन माह में 8 सोमवार रहेंगे। अधिकमास होने के कारण 2 माह तक सावन का महीना चलेगा। इस दौरान आप यदि शिव मंदिर में जाकर या घर पर शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं तो निम्नलिखित 14 गलतियां भूलकर भी न करें अन्यथा पूजा का फल नहीं मिलेगा।
5. किसी भी प्रकार का नशा करने उनकी पूजा करना अपराध है।
6. मांस, मटन या मच्छी खाकर भी उनकी पूजा करना निशेध है।
7. शिवजी को केतकी और केवड़े का फूल नहीं चढ़ाया जाता है।
8. उन्हें तुलसीदल का पत्ता भी नहीं चढ़ाया जाता है।
9. शिवजी को नारियल नहीं चढ़ाया जाता है।
10. शिवजी को हल्दी भी नहीं चढ़ाई जाती है।
11. उन्हें कुककुम और रोली भी नहीं लगाई जाती है।