यह सुनकर कृष्ण मुस्कुराकर कहते हैं जी इसे तो आप ही अच्छी तरह समझते हैं।
फिर अक्रूरजी कहते हैं सारथी हमारे स्नान करने के कपड़े ले आओ। सारथी कपड़े ले आता है। फिर श्रीकृष्ण बलरामजी से कहते हैं अक्रूरजी ने तो बड़ी लंबी चौड़ी योजना बना रखी है दाऊ भैया। बलरामजी कहते हैं कि मुझे तो इन पर दया आ रही है बेचारे थक जाएंगे। यह सुनकर श्रीकृष्ण कहते हैं थकने दो, अहंकार में तो यही होता है। तब बलरामजी कहते हैं नहीं नहीं नहीं, ये आपके परमभक्त हैं प्रभु, इन पर दया कीजिये। अब इनका उद्धार कर ही दीजिये। यह सुनकर कृष्ण कहते हैं जैसी आपकी आज्ञा।