उज्जैन। उज्जैन में सिंहस्थ का आज पहला शाही स्नान है। सदी के इस पहले मेले में अजीबोगरी संत देखने को मिल रहे हैं। महाराज महाकालेश्वर मंदिर के बाहर सिंहस्थ के सबसे छोटे बाबा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। इन बाबा का नाम स्वामी नारायणनंद बावन भगवान महात्यागी है। बाबा की हाईट मात्र डेढ़ फीट (18 इंच) है, जबकि इनका वजन मात्र 16 किलो है।बाबा बताते हैं कि बचपन में हुई एक बीमारी के चलते उम्र के साथ उनका कद नहीं बढ़ सका।
50 वर्षीय नारायणनंद बावन भगवान महात्यागी झांसी के रहने वाले हैं। ये बाबा महाकालेश्वर मंदिर के बाहर रोज हर-हर महादेव बोलकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं पास ही की धर्मशाला में रहते भी हैं।
जूना अखाड़ा से जुड़े नारायणनंद के दो शिष्य दीपक और गोलू पाठक है जिनके साथ वे इस महापर्व का पहला शाही स्नान करने आएं है। 22 अप्रैल को पहला शाही स्नान कर वे झांसी लौट जाएंगे।