विश्व कप में छा गया स्प्रे का जादू

बुधवार, 9 जुलाई 2014 (11:39 IST)
PR
बेलो होरिजोंटे। ब्राजील में चल रहे फुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट में कई रंगों और कैमरों से लैस 'ब्राजुका' बॉल से लेकर गोल बताने वाली घड़ी के अलावा जिस चीज ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी हैं वह है फ्री किक के दौरान पहली बार इस्तेमाल होने वाला 'जादुई स्प्रे'।

मिनटों में खत्म हो जाने वाले इस जादुई स्प्रे को दरअसल टीवी में काम करने वाले एक फुटबॉल प्रेमी 43 वर्षीय हाइन एलेमैग्ने ने ईजाद किया है।

एलेमैग्ने का मानना है कि उन्होंने पैसा कमाने के बजाय इस खेल में रैफरियों की परेशानी खत्म करने और मैदान पर फ्री किक के दौरान खिलाड़ियों को 10 गज की दूरी पर रखने जैसी बातों का ध्यान रखकर तैयार किया है।

रेफरी स्प्रे लाइन का इस्तेमाल ब्राजील में मैचों के दौरान देखने को मिला, जब फ्री किक के दौरान खिलाड़ियों को एक निश्चित दूरी तक रखने के लिए रेफरी स्प्रे से एक रेखा अंकित कर देते हैं। खाने के तेल से तैयार यह स्प्रे मैदान पर पड़ने के 1 या 2 मिनट में ही समाप्त हो जाता है।

हालांकि बाजार में इस स्प्रे की उपलब्धता अभी व्यापक स्तर पर नहीं है। फीफा ने 64 विश्व कप मैचों के लिए 320 कैन्स स्प्रे खरीदा है और एलेमैग्ने ने इस स्प्रे को मुफ्त में उपलब्ध कराया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें