विश्व कप फाइनल के लिए ब्राजूका गेंद लांच

सोमवार, 7 जुलाई 2014 (21:14 IST)
FC
नई दिल्ली। विश्व कप फाइनल के लिए खासतौर पर बनाई गई ब्राजूका गेंद लांच कर दी गई जिसे वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के पास भी ले जाया गया था।

एडीडास की यह गेंद 13 जुलाई को फाइनल में इस्तेमाल होगी। ब्राजूका फाइनल रियो लिमिटेड एडीशन गेंद 7,599 रुपए में देशभर में एडीडास के शोरूम पर उपलब्ध है।

आधिकारिक लांच से पहले ब्राजूका और ब्राजूकर फाइनल रियो के करीब ढाई साल तक कड़े टेस्ट किए गए जिसमें दुनिया के 600 से अधिक शीर्ष खिलाड़ी और 10 देशों की 30 टीमें शामिल थीं।

टेस्टिंग में शामिल क्लबों में एसी मिलान, बायर्न म्युनिख, पालमेइराज प्रमुख थे, वहीं खिलाड़ियों में जिनेदीन जिदान, लियोनेल मेस्सी, इकेर सेसिलास और बास्टियन श्वेंस्टाइगर शामिल थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें