सेमीफाइनल में पहुंचाने का सपना सच हो गया : क्रुल

रविवार, 6 जुलाई 2014 (16:36 IST)
FILE
साल्वाडोर। नीदरलैंड्स को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करने वाले स्थानापन्न गोलकीपर टिम क्रुल ने स्वीकार किया कि मैच में खेलकर और टीम को अगले दौर में पहुंचाकर उनका सपना सच हो गया।

कोस्टा रिका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के पेनल्टी शूट आउट में क्रुल ने 2 शानदार बचाव किए जिससे नीदरलैंड्स 4-3 से जीतकर अंतिम 4 में जगह सुनिश्चित करने में सफल रही।

न्यूकासल के इस गोलकीपर को मैच के 120वें मिनट में नियमित गोलकीपर जैस्पर सिलिसेन की जगह उतारा गया था। नीदरलैंड्स के कोच लुईस वान गाल का यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि सिलिसेन अपने करियर में कभी भी पेनल्टी का बचाव नहीं कर पाए हैं।

'गोल डॉट कॉम' के अनुसार 26 वर्षीय क्रुल ने कहा कि मैं जानता था कि मेरे पास मैदान में आने का मौका होगा, अगर हमारे पास स्थानापन्न बचा होगा। मैच के अंत में मैं थोड़ा चिंतित होना शुरू हो गया था और मेरा सपना सच हो गया। आप नहीं समझ सकते, मेरी भावनाएं किस तरह की थीं।

सिलिसेन इस स्थानापन्न से काफी निराश थे, लेकिन क्रुल ने इस नियमित गोलकीपर को श्रेय देते हुए कहा कि अगर जैस्पर ने अंतिम सेकंड में शानदार बचाव नहीं किया होता तो हम पेनल्टी शूटआउट में नहीं पहुंचे होते।

उन्होंने कहा कि हम बतौर टीम अच्छा कर रहे हैं, यह शानदार है। हमने यूनान के खिलाफ उनकी पेनल्टी देखी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें