लांग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज यहाँ अपनी पूरी ताकत झोंकने के बाजवूद अगस्त- सितम्बर में जापान के ओसाका शहर में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।
दोहा एशियाई खेलों की उपविजेता अंजू ने यहाँ नेशनल कंबाइंड इवेंट्स एंड जंप्स कंपीटशन में पहले दो प्रयास फाउल करने के बाद तीसरे प्रयास में 6.42 मीटर की छलाँग लगाई, लेकिन यह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 6.60 मीटर की क्वालीफाइंग मार्क से काफी कम रही।
हालाँकि अंजू का आज का प्रयास गुवाहाटी में एशियाई ग्रां.प्री. के दूसरे चरण में लगाई गई उनकी 6.28 मीटर की छलाँग से बेहतर रहा।
अंजू ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 6.42 मीटर की छलांग लगाकर मेरा मनोबल बढ़ा है और उम्मीद करती हूँ कि अगले एक महीने में 6.60 मीटर की छलाँग लगाने में सफ्ल रहूँगी।
अंजू ने माना कि मौसम से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई और छलाँग लगाने के लिए वह अच्छी लय में थीं1 उन्होंने कहा कि अब वह अपना ध्यान जार्डन के अम्मान में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप और सितम्बर के पहले हफ्ते में बेरुत में होने वाले अफ्रोएशियाई एथलेटिक्स पर केंद्रित करेंगी।
अंजू ने कहा कि ओसाका में होने वाली विश्व एथलेटिक्स के लिए यूरोपीय सर्किट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया और कहा कि उनके कोच बॉबी जार्ज, जो कि पति भी हैं वे यूरोपीय सर्किट के कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे हैं।