भारत के अर्जुन अटवाल और भारत में जन्मे स्वीडन के डेनियल चोपड़ा ने पहले राउंड में एक समान दो अंडर 70 का कार्ड लगाकर ब्यूक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 46वें स्थान से शुरुआत की।
अटवाल पिछले सप्ताह कनेक्टीकट में ट्रेवलर्स चैम्पियनशिप में संयुक्त 29वें स्थान पर रहे थे। उन्होंने पहले होल पर बर्डी से शुरुआत की।
उन्होंने फिर इस राउंड में पाँच बर्डी और लगाई, लेकिन साथ ही एक डबल बोगी और दो बोगी मारकर फायदा गँवा बैठे।
चोपड़ा ने पहले राउंड में तीन बर्डी लगाई और एक बोगी मारी। इस बीच अमेरिका के रोक्को मेडिएट ने आठ अंडर 64 का शानदार कार्ड लगाते हुए एक स्ट्रोक की बढ़त बना ली।