युकी की विजयी शुरुआत

मंगलवार, 30 जून 2009 (23:17 IST)
युवा भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने अमेरिका के अश्विन कुमार को 6-2, 6-0 से हराकर 15 हजार डॉलर की आईटीएफ टेनिस प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की।

चौथी वरीयता प्राप्त युकी ने अपने पहले दौर के मैच मे गैर वरीयता प्राप्त अश्विन कुमार के खिलाफ खूबसूरत ॉट लगाए।

सातवीं वरीयता प्राप्त राष्ट्रीय विजेता रंजीत विराली मुरूगेसन ने आदित्य मादकेकर पर 6-2, 6-3 से आसान जीत दर्ज करके दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पूर्व विजेता आशुतोष सिंह और दूसरी वरीयता प्राप्त विष्णु वर्धन ने भी अपने अपने शुरुआती मैच जीत लिए। आशुतोष ने नवदीप सिंह को 7-5, 6-3 से और विष्णु ने ब्रिटेन के मनीअल बेंस को 6-3, 6-2 से हराया।

पाँचवी वरीयता प्राप्त दिविज शरण ने इस्राइल के ताल इरोस को 6-3, 7-5 से हराया। छठी वरीयता प्राप्त रोहन गुज्जर ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए अजय सेल्वराज को 6-1 6-1 से मात दी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केन्टो टकेउची ने करीबी मुकाबले में एन विजय सुंदर पर 3-6, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की।

वेबदुनिया पर पढ़ें