राष्ट्रमंडल खेलों के तहत उत्तरप्रदेश के नोएडा में होने वाली साइकिलिंग प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के मकसद से आयोजन समिति के अधिकारियों ने राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से आज विचार मंत्रणा की।
उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक में सुरक्षा की बारीकियों से एक दूसरे को अवगत कराया जाएगा।
यह बैठक एक्सप्रेस वे पर हुई। इसके बाद एक्सप्रो मार्ट में चंद्रप्रकाश ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। (वार्ता)