राष्ट्रमंडल खेलों में आतंकी हमले का खतरा

गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (17:15 IST)
ऑस्ट्रेलियाई एथलेटिक्स संघ ने दिल्ली में तीन से 14 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आतंकी हमले का गंभीर खतरा होने की आशंका जताते हुए अपने खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा लेने के बारे में दोबारा सोचने की सलाह दी है।

एथलेटिक्स ऑस्ट्रेलिया-ए ने ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों को भेजे एक ई-मेल में कहा है कि नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आतंकी हमले का गंभीर खतरा मौजूद होगा। इसके अनुसार वर्ष 2000 से अब तक दिल्ली में बाजारों, रेलवे स्टेशनों और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर 14 आतंकी हमले हो चुके हैं जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।

'डेली टेलीग्रॉफ' में प्रकाशित इस मेल के अनुसार दिल्ली में मौजूद रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यह बात ध्यान रखनी होगी कि यह खेल आतंकवाद के खतरे से भरपूर सुरक्षा माहौल में संचालित होंगे। इस वजह से खिलाड़ियों को भारत में अतिशय सतर्कता बरतनी होगी।

हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल खेल संघ के अध्यक्ष पेरी क्रासह्वाइट सोमवार को ही यह कह चुके हैं कि वह दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल से हटने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अब भी वहाँ जाने के बारे में सोच रहे हैं।

हालाँकि हमें यह बताया गया है कि वहाँ पर जोखिम उठाने लायक खतरा मौजूद है। मगर उनका बयान एथलीटों को संतुष्ट नहीं कर पाया है। एक एथलीट ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर कहा कि खतरे की मौजूदगी उनके दिमाग पर असर डाल रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें