लाल बजरी पर ग्रैंड स्लैम जीतना विशेष: पेस

मंगलवार, 9 जून 2009 (17:12 IST)
भारत के चोटी के टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस ने कहा कि लाल बजरी पर गैंड स्लैम जीतना अपने आप में 'विशेष' है क्योंकि वहाँ पर शारीरिक रूप से काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है। पेस ने पिछले सप्ताह चेक गणराज्य के लुकास डलूही के साथ मिलकर अपना तीसरा फ्रैंच ओपन युगल खिताब जीता है।

पेस ने पिछले साल ही डलूही के साथ युगल जोड़ी बनाई और इस जोड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम है। उन्होंने कहा कि यह ग्रैंड स्लैम कड़ी मेहनत और शानदार फिटनेस का परिणाम है।

पेस ने यहाँ पहुँचने पर कहा कि यह मेरा तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब है और यह विशेष है क्योंकि वहाँ की क्ले कोर्ट है और मैं कोलकाता के घास के मैदान पर टेनिस खेल कर बड़ा हुआ हूँ। फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी। गहन अभ्यास के अलावा फिटनेस ट्रेनर के साथ की गई कड़ी मेहनत भी खिताब जीतने में मददगार रही।

तीसरी वरीयता प्राप्त पेस और डलूही की जोड़ी ने फाइनल में बेल्जियम के डिक नार्मन और दक्षिण अफ्रीका के वेस्ले मूडी को हराकर खिताब जीता। सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने विश्व की नंबर एक जोड़ी डेनियल नेस्टर (कनाडा) और नेनाद जिमोनजिच (सर्बिया) को हराकर उलटफेर किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें