शिव संयुक्त आठवें स्थान पर

सोमवार, 29 जून 2009 (18:22 IST)
शिव कपूर और एसएसपी चौरसिया ने बीएमडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट में क्रमश: संयुक्त आठवाँ और संयुक्त 21वाँ स्थान हासिल कियाशिव ने कुल 16 अंडर 272 का स्कोर किया, जबकि चौरसिया ने चार दौर में 11 अंडर 277 अंक बनाए।

इस बीच इंग्लैंड के निक डोघर्टी ने एक स्ट्रोक से खिताब जीत लिया। अर्जेंटीना के रफा एकेनिक दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के रेटिफ गूसेन तीसरे स्थान पर रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें