सरकार की ग्रामीण खेल योजना

गुरुवार, 6 अगस्त 2009 (18:53 IST)
सरकार ने पहली बार देश के सभी गाँवों तथा ब्लॉक पंचायतों में राष्ट्रीय स्तर पर बुनियादी खेल अवसंरचना तथा खेल स्पर्धाओं के संवर्धन के लिए पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान (पायका) नामक केन्द्र द्वारा प्रायोजित एक स्कीम प्रारंभ की है।

गोपाल व्यास द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री प्रतिक प्रकाशबापू पाटील ने राज्यसभा को बताया कि वित्तीय वर्ष 2008-09 के दौरान प्रारंभ की गई इस स्कीम के लिए ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का परिव्यय 1500 करोड़ रुपए है।

इस स्कीम में चरणबद्ध तरीके से 10 वर्ष की अवधि में 10 प्रतिशत वार्षिक कवरेज की दर से लगभग 2.50 लाख ग्राम पंचायतों व 6400 ब्लाक पंचायतों (उनकी समकक्ष इकाईयों सहित) को शामिल करने की परिकल्पना की गई है।

पाटील ने बताया कि यह स्कीम राज्य सरकारों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है। स्कीम के तहत स्कूलों को खेल के मैदानों का विकास करने के लिए प्रमुखता दी जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें